फोटो गैलरी

Hindi Newsकेंद्र और राज्य सरकार के रवैए से गुरिल्ले नाराज

केंद्र और राज्य सरकार के रवैए से गुरिल्ले नाराज

शासनादेश लागू होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दिए जाने पर गुरिल्ला संगठन में आक्रोश है। उन्होंने बैठक कर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगया। शनिवार को हुई बैठक में गुरिल्ला संगठन के अध्यक्ष दीपक भट्ट ने कहा...

केंद्र और राज्य सरकार के रवैए से गुरिल्ले नाराज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Feb 2017 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शासनादेश लागू होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दिए जाने पर गुरिल्ला संगठन में आक्रोश है। उन्होंने बैठक कर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगया। शनिवार को हुई बैठक में गुरिल्ला संगठन के अध्यक्ष दीपक भट्ट ने कहा की गुरिल्लों की मांग को लेकर प्रदेश प्रदेश सरकार गंभीर नहीं रही। कहा कि 2012 में केंद्र और राज्य सरकार ने ईको टास्क फोर्स, दैवीय आपदा, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों में प्रशिक्षित गुरिल्लों को नियुक्ति देने का शासनादेश जारी किया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने एक भी प्रशिक्षित गुरिल्ले को नौकरी नही दी। कहा कि प्रदेश सरकार ने गुरिल्लों के पक्ष में घोषणाओं की झड़ी लगा दी लेकिन प्रदेश सरकार की घोषणाएं धरातल पर नही उतर पाई। बैठक में दीपक भट्ट, गोपाल सिंह, राम दत्त, कमला देवी, मालती देवी, पार्वती देवी, जानकी देवी, नारायण सिंह, कुशल सिंह, भीम राम, होशियार राम, इंद्र राम, चंद्र शेखर, भूपेंद्र वोहरा, मोहन राम सहित कई लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें