फोटो गैलरी

Hindi Newsराज्य गठन से खेती में नहीं हुआ फायदा : गणेश गरीब

राज्य गठन से खेती में नहीं हुआ फायदा : गणेश गरीब

बुधवार को कल्जीखाल ब्लाक के घंडियाल में चकबंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में काश्तकारों और सामाजिक सरोकारो से जुड़े लोगों ने चकबंदी पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में...

राज्य गठन से खेती में नहीं हुआ फायदा : गणेश गरीब
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Mar 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को कल्जीखाल ब्लाक के घंडियाल में चकबंदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में काश्तकारों और सामाजिक सरोकारो से जुड़े लोगों ने चकबंदी पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में गरीब क्रांति के नेता गणेश गरीब ने कहा कि अविभाजित उत्तरप्रदेश के समय पहाड़ के हालात बेहतर थे। अब खेती की हालत सुधारे बिना सूबे का गठन औचित्यहीन नजर आता है। चकबंदी सलाहकार समिति के पूर्व सचिव अजय रावत ने कहा कि सदन में चकबंदी विधेयक पास हो गया है। उम्मीद है कि नवगठित सरकार इस पर धरातल में काम करेंगी। सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने कहा कि गणेश गरीब पहाड़ में चकबंदी का प्रयाय बन गए है। वरिष्ठ पत्रकार ललित मोहन कोठियाल ने बिल को प्रभावहीन बताया। गोष्ठी में धीरेंद्र सिंह, सुभाष, गिरीश, जगपाल सिंह, सरोजनी देवी, मधुकांता रावत, गयात्री देवी, सरोजनी देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें