फोटो गैलरी

Hindi Newsमनेर में मछली विक्रेता के घर नकद समेत लाखों की चोरी

मनेर में मछली विक्रेता के घर नकद समेत लाखों की चोरी

मनेर के किता चौहत्तर मध्य पंचायत के इस्लामगंज गांव में शनिवार की सुबह चोर मछली विक्रेता के घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति ले उड़े। घर में रखे नकद एक लाख रुपए समेत लाखों रुपए के गहने की चोरी कर ली।...

मनेर में मछली विक्रेता के घर नकद समेत लाखों की चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 09 Apr 2017 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मनेर के किता चौहत्तर मध्य पंचायत के इस्लामगंज गांव में शनिवार की सुबह चोर मछली विक्रेता के घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति ले उड़े। घर में रखे नकद एक लाख रुपए समेत लाखों रुपए के गहने की चोरी कर ली।

पीड़ित मछली विक्रेता ने मनेर थाने में लिखित आवेदन दिया है। इस्लामगंज गांव निवासी सनोज सहनी पत्नी के साथ शनिवार की सुबह मछली बेचने के लिए पटना गए हुए थे। बच्चे घर में सोये हुए थे। इसी बीच चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। कमरे में बक्से का ताला तोड़ा और एक लाख रुपए नकद व सोने के कगंन, झुमका, बाली, लॉकेट, चूड़ी, बेसर, चांदी के पायल बगैर समेत लाखों के गहने चोरी कर चंपत हो गए।

बच्चों ने देखा घर का टूटा ताला

जब बच्चे सो कर उठे तो उन्होंने टूटा हुआ ताला देखा। सूचना पर सनोज घर पहुंचा तो पाया कि बक्से का ताला टूटा हुआ है। रुपए व गहने गायब हैं। मनेर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

छोटे भाई की शादी के लिए रखे थे गहने व रुपए

सनोज ने पुलिस को बताया कि 27 अप्रैल को उनके छोटे भाई की शादी है। इसके लिए रुपए व गहने रखे हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें