फोटो गैलरी

Hindi Newsजेठमलानी फीस मामला: लालू बोले, ''चाचा को पैसे की कमी नहीं''

जेठमलानी फीस मामला: लालू बोले, ''चाचा को पैसे की कमी नहीं''

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का केस कर रखा है। इस मसले में अब केजरीवाल चाहते हैं कि इस मुकदमे में 3.86 करोड़ रुपये की राशि का...

जेठमलानी फीस मामला: लालू बोले, ''चाचा को पैसे की कमी नहीं''
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Apr 2017 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने मानहानि का केस कर रखा है। इस मसले में अब केजरीवाल चाहते हैं कि इस मुकदमे में 3.86 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान दिल्‍ली सरकार द्वारा वहन किया जाना चाहिए। अब इस मसले पर बिहार बीजेपी के नेता (केंद्रीय मंत्री) गिरिराज सिंह और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अरविंद केजरीवाल और उनका केस लेने वाले वरीष्ठ वकील राम जेठ मलानी पर निशाना साधा है। जहां गिरिराज ने आप नेता पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, ''कमाल का आदमी है ये तो। दिल्‍ली में, दिल्‍ली की जनता के पैसे पर इतनी मौज तो शायद मुगलों ने भी नहीं की होगी। सब मिलके केजरीवाल को प्रणाम कीजिए।'' 

पैसे की कमी क्या है चाचा को: लालू
वहीं लालू यादव ने जेठ मलानी पर ट्वीट करते हुए कहा कि ''ठीक है उनको पैसे की क्या कमी है चाचा को, हमारा जितना केस है हम लोगों से तो एक पैसा नहीं लिया।''

 
प्रकाश जावेड़कर ने भी केजरीवाल पर कसा तंज

इस मामले पर बीजेपी ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथ लिया है। बीजेपी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि पहले कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, आप जनता पर वकील का बोझ डालकर उसे लूट रहे हैं। ये केस सीएम या सरकार पर नहीं है। ये निजी केस है, फीस भी उन्हें देनी चाहिए। जनता के पैसे की लूट कतई मंजूर नहीं है।

 

लगता है जनता के फंड और प्राइवेट फंड में अंतर नहीं पता:शर्मिष्ठा मुखर्जी
इस पर कांग्रेस ने भी आप नेता को घेरा है। कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि लगता है अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी जनता के फंड और प्राइवेट फंड में कुछ अंतर नहीं समझते हैं। इस केस में दिल्ली की जनता का पैसा क्यों लगना चाहिए. ये करप्शन नहीं है कि अपने पर्सनल काम के लिए दिल्ली की जनता का पैसा प्रयोग करने की कह रहे हैं।

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर अरविंद केजरीवाल कई डीडीसीए को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे। केजरीवाल के इन आरोपों के बाद अरुण जेटली ने इस मामले में निजी तौर पर केजरीवाल उनपर हमला करने वालों से अपने बयान वापस लेने के लिए कहा और माफी मांगने के लिए कहा। ऐसा न करने पर जेटली ने इन लोगों पर मानहानि का केस दर्ज करने की बात कही है। केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा ऐसा नहीं करने पर जेटली ने केजरीवाल समेत पार्टी के छह नेताओं पर 10 करोड़ रुपये मानहानि का केस दर्ज किया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें