फोटो गैलरी

Hindi Newsछुट्टियां का दौर है शुरू, कैसे बन पाएगा कार्ड

छुट्टियां का दौर है शुरू, कैसे बन पाएगा कार्ड

सरकारी स्कूलों मे छुट्टियों का दौर जैसे दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीवाली और छठ आदि शुरू होने वाला है। ऐसे में कैसे बन पाएगा बच्चों का आधार कार्ड। लाख कोशिशों के बाद भी काम में तेजी नहीं आ रही है। दूसरे...

छुट्टियां का  दौर है शुरू, कैसे बन पाएगा कार्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 27 Sep 2016 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी स्कूलों मे छुट्टियों का दौर जैसे दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीवाली और छठ आदि शुरू होने वाला है। ऐसे में कैसे बन पाएगा बच्चों का आधार कार्ड। लाख कोशिशों के बाद भी काम में तेजी नहीं आ रही है। दूसरे चरण के दूसरे दिन बाढ़ अनुमंडल के 14 स्कूलों में मात्र चार स्कूल में ही आधार कार्ड बनाने वाले आए थे। आधार कार्ड की धीमी रफ्तार को देखते हुए उपविकास आयुक्त ने यूआईडीएआई के सहायक महानिदेशक को पत्र भेजा है। दूसरे दिन 20 स्कूलों में 385 आधार कार्ड ही बने। कुल 705 आधार कार्ड बने हैं। 75 हजार 503 का लक्ष्य है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पहले चरण के जिन स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन सकता है, उनके लिए अलग तिथि निकाली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें