फोटो गैलरी

Hindi Newsपाग शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल हो: बीरबल

पाग शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल हो: बीरबल

मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने कहा है कि मिथिला संस्कृति के प्रतीक ‘पाग शब्द को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल करना चाहिए।उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के सम्पादक को इस बाबत पत्र...

पाग शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल हो: बीरबल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 27 Sep 2016 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

मिथिलालोक फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीरबल झा ने कहा है कि मिथिला संस्कृति के प्रतीक ‘पाग शब्द को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल करना चाहिए।उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के सम्पादक को इस बाबत पत्र लिखकर पाग की गरिमा और महत्ता से परिचित कराया है। कहा है कि मैथिलों के परिधान का यह प्रमुख अंग है। सिर को ढंकने वाले कई शब्द फेटा, टर्बन आदि पूरे विश्व में प्रचलित हैं और इससे जुड़े शब्द सभी डिक्शनरी में स्वीकार्य व प्रचलित हैं। किंतु पाग को वैसी स्वीकार्यता नहीं मिली है। मिथिलालोक फाउंडेशन चाहता है कि पाग भी विश्व की सुप्रसिद्ध डिक्शनरी में शामिल हो, जिससे सभी लोग इससे परिचित हो सकें। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा फाउंडेशन के आवेदन को स्वीकार कर लेना इसकी सफलता की ओर कदम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें