फोटो गैलरी

Hindi Newsनिर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने वालों पर होगी कार्रवाई: एएसपी

निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने वालों पर होगी कार्रवाई: एएसपी

जख्मी प्रशासकीय पदाधिकारी सुभाष सिंह का लिया बयानडरे-सहमे हैं एसपीसीएल के कर्मचारी व अधिकारीएक संवाददातामढौरा। स्थानीय ताल पुरैना में रेल इंजन कारखाना का निर्माण कर रही एसपीसीएल कंपनी से पिस्तौल के...

निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने वालों पर होगी कार्रवाई: एएसपी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Jan 2017 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

जख्मी प्रशासकीय पदाधिकारी सुभाष सिंह का लिया बयान

डरे-सहमे हैं एसपीसीएल के कर्मचारी व अधिकारी

एक संवाददाता

मढौरा। स्थानीय ताल पुरैना में रेल इंजन कारखाना का निर्माण कर रही एसपीसीएल कंपनी से पिस्तौल के बल पर रंगदारी मांगने और मारपीट के मामले में रविवार को मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह ने फैक्ट्री निर्माण स्थल पर पहुंचकर जरूरी जांच की और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। रेल इंजन कारखाने के निर्माण में बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। एएसपी ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद कहा कि एसपीसीएल के प्रशासकीय अधिकारी जख्मी सुभाष सिंह द्वारा प्राथमिकी में लगाये गए सभी आरोपों की जांच गहनता से की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऑफिस में घुसकर पिस्तौल के बल पर मारपीट आदि की बात सही लग रही है। संबंधित पुलिस पदाधिकारी को इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी कर अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि रेल इंजन फैक्ट्री का निर्माण करने वाली कंपनी एसपीसीएल के प्रशासकीय अधिकारी सुभाष सिंह ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर तेजपुरवा के परमात्मा राय और शैलेश राय सहित अन्य करीब 20 अज्ञात लोगों पर पिस्तौल का भय दिखाकर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें