फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपीएससी सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा शुरू

यूपीएससी सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा शुरू

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। बिहार में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों केंद्र पटना सायंस कॉलेज कैंपस में ही हैं। कॉलेज प्राचार्य प्रो. एमएन...

यूपीएससी सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 03 Dec 2016 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। बिहार में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों केंद्र पटना सायंस कॉलेज कैंपस में ही हैं।

कॉलेज प्राचार्य प्रो. एमएन सिन्हा ने बताया कि प्रशासनिक भवन में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र हैं, जिसमें दो अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं परीक्षा भवन में 187 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है। हालांकि पहले दिन 184 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने आए। परीक्षा 9 दिसंबर तक चलेगी। पहले दिन ‘निबंध पेपर की परीक्षा हुई। परीक्षा एक सीटिंग 9 से 12 बजे में हो रही है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। परीक्षा के दौरान यूपीएससी के ऑब्जर्वर और मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें