फोटो गैलरी

Hindi Newsमोकामा में ट्रकों का गुल्ला टूट, 10 घंटे एनएच जाम

मोकामा में ट्रकों का गुल्ला टूट, 10 घंटे एनएच जाम

मोकामा प्रखंड के शिवनार गांव में खराब सड़क के कारण तीन ट्रकों का गुल्ला टूट गया। ट्रकों का गुल्ला टूट जाने के कारण गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही। करीब दस घंटे तक जमा...

मोकामा में ट्रकों का गुल्ला टूट, 10 घंटे एनएच जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मोकामा प्रखंड के शिवनार गांव में खराब सड़क के कारण तीन ट्रकों का गुल्ला टूट गया। ट्रकों का गुल्ला टूट जाने के कारण गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही। करीब दस घंटे तक जमा लगा रहा है। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, सुबह आठ बजे काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका। फिर रात्रि आठ से जाम लग गया। गुवाहटी, भागलपुर और देवघर जाने वाले यात्रियों को परेशानी सामना करना पड़ा। गड्ढे की वजह से टूट रहे ट्रकों के गुल्ले : शिवनार और बरहपुर गांव के पास एनएच-31 की सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो जाने से रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। बीते एक महीने में चार बार खराब सड़क के कारण ट्रकों का गुल्ला टूटा और जाम लगा है। सड़क पर वाहनों की कतार के कारण पांच किमी तक जाम लगा रहा। इस बाबत एसडीएम सुब्रत सेन ने बताया कि एनएच अधिकारियों को चिट्ठी लिख चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मोकामा के शिवनार और बरहपुर के पास कई फुट चौड़े गड्ढे उभर आने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छोटी गाड़ियों के अलावा बड़े मालवाहक वाहनों के चालक भी संभल कर सड़क के उस हिस्से से गुजरते हैं। एनएच 31 पर उभर आए बड़े गड्ढों के कारण कई बार मालवाहक वाहनों और भारी वाहनों के गुल्ले टूट चुके हैं। गुल्ला टूटने के कारण बड़े मालवाहक वाहन वहीं खड़े हो जाते हैं। वाहनों के दबाव के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। आठ बार लग चुका है जाम : बीते दो महीने में आठ बार जाम लग चुका है। जिला पार्षद रामदेव यादव ने बताया कि सड़क की स्थिति को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें