फोटो गैलरी

Hindi Newsमनेर में दस घंटे गुल रही बिजली, लोग रहे परेशान

मनेर में दस घंटे गुल रही बिजली, लोग रहे परेशान

नगर पंचायत क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति करीब दस घंटे बाधित रही, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने से पानी की किल्लत रही। नगर पंचायत...

मनेर में दस घंटे गुल रही बिजली, लोग रहे परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 19 May 2017 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर पंचायत क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति करीब दस घंटे बाधित रही, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं रहने से पानी की किल्लत रही। नगर पंचायत क्षेत्र के काजी मुहल्ला, सराय मुहल्ला, बस्ती रोड, चारहजार, नेवाती मुहल्ला, पड़ावपर व सिमरी फिडर के याहियापुर, ग्यासपुर, ताजपुर, बांक, गोपालपुर, रामबाद फीडर के रामपुर दियारा, हल्दीछपरा, सुअरमरवां, पतीला, रामबाद, हुलासीटोला समेत कई गांवों व मोहल्ले की बिजली गुल रही। लोगों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन बिजली की समस्याएं बनी रहती है। शिकायत के बाद भी विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। वहीं विभाग के लोगो ने बताया कि तकनीकी परेशानियों के कारण समस्याएं आयी है। जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। खगौल में तीन दिन से जलापूर्ति पम्प खराबखगौल। दानापुर स्थित ऑफिसर कॉलोनी व मेडिकल कॉलोनी का तीन दिनों से जलापूर्ति पम्प खराब होने से रेल अधिकारियों के साथ रेल कर्मचारी व रेल अस्पताल मे पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। भीषण गर्मी और पानी की कमी के कारण चिलचिलाती धूप में भी घर के लोग आसपास के चापाकल पर पानी के लिए कतार में देखे जा रहे हैं। मेडिकल कालोनी स्थित पम्प हाउस तीन दिनों से खराब पड़ा है। जिसके कारण मंडल रेल अस्पताल, अधिकारी आवास, रेलकर्मी का क्वार्टर समेत अन्य भागों में जलापूर्ति पूर्णत ठप है। पम्प हाउस में लगे 25 एचपी का पम्प लोड नहीं लेने का कारण उसमें तकनीकी खराबी के कारण पानी को फोर्स नहीं मिल पाता है। जिसके कारण कई क्वार्टर में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। पुराने पम्प को बदल कर 30 एचपी का मोटर लगाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें