फोटो गैलरी

Hindi Newsउन्नत भारत अभियान के तहत गांवों का सर्वेक्षण

उन्नत भारत अभियान के तहत गांवों का सर्वेक्षण

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में संचालित उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ ने गया जिले के टेपा पंचायत में दरियापुर और फतहेपुर गांव का दौरा किया। प्रकोष्ठ के सदस्यों ने नोडल अधिकारी डॉ....

उन्नत भारत अभियान के तहत गांवों का सर्वेक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Sep 2016 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में संचालित उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ ने गया जिले के टेपा पंचायत में दरियापुर और फतहेपुर गांव का दौरा किया। प्रकोष्ठ के सदस्यों ने नोडल अधिकारी डॉ. अंजू हेलेन बारा के नेतृत्व में गांवों का सर्वेक्षण किया।

डॉ. बारा ने बताया कि प्रकोष्ठ ने दरियापुर गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। टीम फतेहपुर गांव भी गई और वहां के लोगों के जीवनयापन के बारे में जानकारी ली। टीम ने फतेहपुर हाईस्कूल और गांव के चौपाल पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया, जिसमें शिक्षा के प्रति रुझान एवं जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। डॉ. बारा ने बताया कि प्रकोष्ठ का उद्देश्य भारत के ग्रामीण जीवन और ग्रामीणों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में परिवर्तन लाना है। प्रकोष्ठ में विवि के सभी विभागों के डीन और छात्र शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें