फोटो गैलरी

Hindi Newsलोक शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं : मुख्य सचिव

लोक शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत आ रही शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इस कानून के तहत हो रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति को लेकर उन्होंने...

लोक शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं : मुख्य सचिव
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Sep 2016 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत आ रही शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इस कानून के तहत हो रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति को लेकर उन्होंने सोमवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि कुछ मामलों में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों की नोटिस और आदेश में संबंधित पदाधिकारी कम रुचि ले रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने विभागीय प्रधान सचिवों-सचिवों को कहा कि जिला और अनुमंडल में कार्यरत पदाधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें। ताकि इस कार्य में थोड़ी सी भी लापरवही नहीं बरती जाये। मुख्य सचिव को बताया गया कि उक्त कानून के तहत 25 अगस्त तक 64 हजार 547 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें 40 हजार 10 का निष्पादन कर दिया गया है। 2570 लोग प्रथम अपील में मामला दायर किये हैं। विदित हो कि पांच जून उक्त कानून राज्य में लागू हुआ था। इसके तहत राज्य, जिला और अनुमंडल स्तर तक शिकायत लेने के लिए केंद्र बने हैं। सभी जगहों पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तैनात किये गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें