फोटो गैलरी

Hindi Newsमध्याह्न भोजन के 219 बोरा चावल बरामद

मध्याह्न भोजन के 219 बोरा चावल बरामद

कालाबाजारी के लिए मसौढ़ी के केशवचक गांव स्थित एक मकान में छु़पाकर रखे गए मध्याह्न भोजन का 219 बोरा चावल गुरुवार को जब्त किया गया। छापेमारी एमओ मो रिजवान ने मसौढ़ी पुलिस के सहयोग से केशवचक निवासी विनय...

मध्याह्न भोजन के 219 बोरा चावल बरामद
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Oct 2016 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

कालाबाजारी के लिए मसौढ़ी के केशवचक गांव स्थित एक मकान में छु़पाकर रखे गए मध्याह्न भोजन का 219 बोरा चावल गुरुवार को जब्त किया गया। छापेमारी एमओ मो रिजवान ने मसौढ़ी पुलिस के सहयोग से केशवचक निवासी विनय कुमार के मकान में छापेमारी की। यहां से कुछ बंद और कुछ खुला बोरे में एमडीएम का चावल बरामद किया गया। जब्त चावल वाले कमरे को सील कर दिया गया है। हालांकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल रहा।

इस संदर्भ में एमओ के बयान पर 7 ईसी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी मसौढ़ी थाने में दर्ज करायी गई है। बताया जाता है कि लंबे समय से इस मकान का इस्तेमाल बतौर गोदाम के रूप में करते हेतु सरकारी चावल की कालाबाजारी का धंधा चलाया जा रहा था। इस बाबत मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जब्त चावल सरकारी मध्यान भोजन का है। मकान मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें