फोटो गैलरी

Hindi News गौरीपुंदा गांव में जीविका दीदियों का पुलिस के खिलाफ हंगामा

गौरीपुंदा गांव में जीविका दीदियों का पुलिस के खिलाफ हंगामा

थाना क्षेत्र के गौरीपुंदा गांव में जीविका दीदियों ने पुलिस के खिलाफ सोमवार को हंगामा किया। इधर गांव में पहुंची पुलिस ने अवैध शराब मामले के नामजद आरोपित यदु पासवान को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि...

 गौरीपुंदा गांव में जीविका दीदियों का पुलिस के खिलाफ हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के गौरीपुंदा गांव में जीविका दीदियों ने पुलिस के खिलाफ सोमवार को हंगामा किया। इधर गांव में पहुंची पुलिस ने अवैध शराब मामले के नामजद आरोपित यदु पासवान को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि शनिवार को जीविका दीदियों ने पुलिस बुलाकर कई भट्ठियों को ध्वस्त किया था। इसी बात को लेकर गांव के ही एक अवैध शराब कारोबारी ने सोमवार को अपने लोगों के साथ मिलकर जीविका दीदी शांति देवी के घर पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगा। इसकी भनक मिलते ही आसपास की जीविका दीदियां पहुंच गईं। शराब कारोबारी को पकड़ कर फतुहा पुलिस को सूचना दी। जीविका की मीरा देवी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस काफी देर से पहुंची जिसका फायदा उठाते हुए कारोबारी चकमा देकर भागने में सफल रहा। दीदियों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए कहा कि पुलिस ने जान-बूझकर आने में देर की। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी ओर फतुहा पुलिस ने ठेगुआ गांव में छापेमारी करते हुए अवैध शराब कारोबारी आनंदी पासवान और बिसु मांझी को गिरफ्तार किया। उनलोगों के पास से चौदह लीटर महुआ शराब और गाड़ी के ट्यूब में रखा कच्चा स्प्रिट बरामद किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें