फोटो गैलरी

Hindi Newsपिछले साल की अपेक्षा आसान रहा जेईई एडवांस

पिछले साल की अपेक्षा आसान रहा जेईई एडवांस

जेईई एडवांस की परीक्षा देकर परीक्षा केंद्रों से बाहर निकल रहे छात्रों के चेहरे गर्मी और धूप में भी खिले-खिले थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार सवाल अन्य वर्षों की अपेक्षाकृत आसान थे। खासकर पहला पेपर...

पिछले साल की अपेक्षा आसान रहा जेईई एडवांस
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 May 2017 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

जेईई एडवांस की परीक्षा देकर परीक्षा केंद्रों से बाहर निकल रहे छात्रों के चेहरे गर्मी और धूप में भी खिले-खिले थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार सवाल अन्य वर्षों की अपेक्षाकृत आसान थे। खासकर पहला पेपर छात्रों को ज्यादा आसान लगा।पटना सायंस कॉलेज में परीक्षा देनेवाले अजय कुमार का कहना था कि गणित का प्रश्न पिछले साल से थोड़ा हल्का लगा। अन्य दोनों पेपर भौतिकी और रसायन शास्त्र के प्रश्न भी आसान थे। इसी तरह एक और परीक्षार्थी शुभम का भी यही कहना था। कुछ ऐसा ही विशेषज्ञों का भी कहना था। गणितज्ञ प्रो. केसी सिन्हा के अनुसार भी गणित के प्रश्न पिछले साल की अपेक्षा आसान रहे। इसी तरह अभ्यानंद सुपर-30 के अभ्यानंद (पूर्व डीजीपी)के अनुसार भी कई वर्षों की तुलना में इस बार प्रश्न आसान था। उनके अनुसार पहले पेपर के तीनों वर्ग गणित, भौतिकी और रसायन के प्रश्न दूसरे पेपर की अपेक्षा आसान थे। दूसरे पेपर में रसायन शास्त्र का प्रश्न थोड़ा कठिन था। जबकि हर बार रसायन शास्त्र का प्रश्न दूसरे विषय से आसान रहता है। अभ्यानंद के अनुसार इस बार टॉपर्स का प्राप्तांक ऊपर जाएगा। दोनों पेपर में 183 अंक के पूछे गए थे सवालजेईई एडवांस के दोनों पेपर में 54-54 प्रश्न 183-183 अंक के पूछे गए थे। हालांकि सभी प्रश्नों का अंक एक समान निर्धारित नहीं था। प्रो. केसी सिन्हा के मुताबिक इस बार कट ऑफ पिछले साल से कम रहेगा। लगभग शत प्रतिशत रही उपस्थितिएडवांस परीक्षा के लिए बिहार में पटना, गया, कटिहार और मुजफ्फरपुर में 29 केंद्र बनाए गए थे। इसमें पटना में 24 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में लगभग 10 हजार छात्रों को परीक्षा देनी थी। इसमें पटना के केंद्रों पर लगभग शत प्रतिशत उपस्थिति रही। जैसे- एएन कॉलेज में 350 में 348, मगध महिला कॉलेज में 300 में 292, बीडी कॉलेज में 350 में 344, पटना सायंस कॉलेज में 300 में 295 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसी तरह अन्य केंद्रों पर भी परीक्षार्थियों की उपस्थिति अच्छी रही। एक-दो प्रश्न इंटर से ऊपर गणित के एक-दो प्रश्न इंटर स्तर से ऊपर की बताए जा रहे हैं। जबकि जेईई की परीक्षा सीबीएसई इंटरमीडिएट सिलेबस के अनुसार होती है। प्रो. केसी सिन्हा के मुताबिक कंटीन्यूटी फंक्शन के प्रॉपर्टी से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। यह बीएससी में पढ़ना होता है। हालांकि जेईई की तैयारी करनेवाले इसे पढ़ते हैं। ध्यान रखें-4 जून को जारी होगा मॉडल उत्तर-6 जून तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है-11 जून को जारी होगा फाइनल रिजल्ट -11 जून से ऑर्टिटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा-14 जून को बी.आर्क के लिए टेस्ट -18 जून को आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट जारी होगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें