फोटो गैलरी

Hindi Newsछपरा-आरा पुल से जुड़ी समस्याएं सुनाईं

छपरा-आरा पुल से जुड़ी समस्याएं सुनाईं

छपरा-आरा पुल के विभिन्न मुद्दों पर गतिरोध को खत्म करने के लिए पटना में पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार के साथ कोटवा दियरा विकास संघर्ष समिति के सदस्यों की वार्ता हुई जिसमें पुल से जुड़े सभी...

छपरा-आरा पुल से जुड़ी समस्याएं सुनाईं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 30 Apr 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छपरा-आरा पुल के विभिन्न मुद्दों पर गतिरोध को खत्म करने के लिए पटना में पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार के साथ कोटवा दियरा विकास संघर्ष समिति के सदस्यों की वार्ता हुई जिसमें पुल से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी। समिति के अध्यक्ष ललन राय ने बताया कि हमलोगों ने पुल से जुड़ी अपनी तीन मांगों - पहुंच पथ, गाइड बांध व पुल के नामकरण मुद्दे पर विस्तार से अपना पक्ष रखा। दियारा वासियों को होने वाली समस्या व लाभ के विषय मे विस्तार से बताया । सभी मुद्दों को सुनने के बाद पथ निर्माण विभाग के परामर्शी सुधीर कुमार ने कहा कि इन मुद्दों के समाधान के लिए आप लोगों को धैर्य रखना होगा। सरकार को समय देना होगा । सरकार प्रकियानुसार आपके सभी समस्याओं का समाधान करेगी। समिति के सदस्य रायपुर बिंदगावा के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद यादव, बरहारा महाजी मुखिया प्रतिनिधि उमेश राय, विनय राय, हरेन्द्र मास्टर, पिंटू राय, संतोष साह व अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें