फोटो गैलरी

Hindi Newsबबबबबबबबबबबबब

बबबबबबबबबबबबब

सारण जिले के परसा पीएचसी में एम्बुलेंस के लिए हुई तोड़फोड़ व डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि शुक्रवार की रात को एकमा हॉस्पिटल में भी मरीज के परिजन भिड़ गये। परिजनों ने तोड़फोड़...

बबबबबबबबबबबबब
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सारण जिले के परसा पीएचसी में एम्बुलेंस के लिए हुई तोड़फोड़ व डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि शुक्रवार की रात को एकमा हॉस्पिटल में भी मरीज के परिजन भिड़ गये। परिजनों ने तोड़फोड़ कर हंगामा किया। एकमा-मांझी रोड पर मदनसाठ में बाइकों के बीच टक्कर में रसूलपुर थाना के देवपुरा निवासी सुनील भारती व राजेश कुमार भारती व सीवान जिले के दरौंदा थाना के हरदियारा गांव के सुशील कुमार व मनीष कुमार समेत चार लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए एकमा हॉस्पिटल लाया गया था। डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक इलाज कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। परिजनों ने घायलों को छपरा ले जाने के लिए एम्बुलेंस मिलने में देरी होने पर हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने आक्रोशित होकर खिड़की के कांच तोड़ दिए, कुर्सी व आलमारी को उलट दिया। एकमा हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ. मोहसिन अंसारी ने बताया कि हॉस्पिटल का एम्बुलेंस खराब है। एक सप्ताह से बनने के लिए गया हुआ है। रात को ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से घायल के परिजनों ने एम्बुलेंस के लिए कहा तो उन्होंने एक प्राइवेट एंबुलेंस को फ़ोन किया पर एम्बुलेंस बाहर होने की वजह से आने में विलंब हुआ तो परिजनों ने हंगामा किया। बाद में मरीज को लेकर हॉस्पिटल पर पहुंची एक प्राइवेट गाड़ी से व्यवस्था कर घायलों को इलाज के लिए छपरा भेजा गया तो मामला शांत हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें