फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रकाशोत्सव में 12 हजार पुलिसवाले संभालेंगे सुरक्षा की कमान

प्रकाशोत्सव में 12 हजार पुलिसवाले संभालेंगे सुरक्षा की कमान

प्रकाशोत्सव में देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पटना पुलिस ने बड़े पैमाने पर अधिकारी और जवानों की मांग की है। राज्य पुलिस मुख्यालय में...

प्रकाशोत्सव में 12 हजार पुलिसवाले संभालेंगे सुरक्षा की कमान
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 13 Dec 2016 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रकाशोत्सव में देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पटना पुलिस ने बड़े पैमाने पर अधिकारी और जवानों की मांग की है। राज्य पुलिस मुख्यालय में इसको लेकर बैठक हो चुकी है। जल्द ही पुलिस अधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा।

प्रकाशोत्सव में करीब 12 हजार पुलिस अधिकारी और जवान पटना में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। यह प्रतिनियुक्ति पटना जिला पुलिस बल के पास मौजूद बल के अलावा होगी। जानकारी के मुताबिक 10 हजार के आसपास जवान और 18 सौ पुलिस अफसर (एएसआई से लेकर डीएसपी तक) पटना में प्रकाशोत्सव को लेकर अलग से प्रतिनियुक्त होंगे। 25 दिसम्बर के आसपास से फोर्स की तैनाती शुरू हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें