फोटो गैलरी

Hindi Newsपलामू में हर-हर महादेव के उदघोष से गूंजे शिवालय

पलामू में हर-हर महादेव के उदघोष से गूंजे शिवालय

पलामू जिले में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से लेकर दोपहर तक सभी शिवालय हर-हर महादेव के उदघोष से गूंजता रहा। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। यह सिलसिला दोपहर बाद तक...

पलामू में हर-हर महादेव के उदघोष से गूंजे शिवालय
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Feb 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पलामू जिले में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से लेकर दोपहर तक सभी शिवालय हर-हर महादेव के उदघोष से गूंजता रहा। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। यह सिलसिला दोपहर बाद तक चला। शिवभक्तों ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना विधि-विधान से किया।

इस मौके पर भक्तों ने जलाभिषेक और भांग, थथुरा, अकवन के फूल, गेंहू के बाली आदि चढ़ाकर मनोकामना पूर्ण होने की कामना किया। वहीं सिंगरा, जोड़ आदि शिव स्थलों पर छोटे-छोटे बच्चों का मूंडन भी किया गया। दिन भर शिवालयों के घंटी गूंजता रहता। सिंगरा, जोड़, कांदू महल्ला स्थित गोरहा मंदिर, भैंसाखूर्द, शिवपुर, चैनपुर, बहेरा, बसरिया आदि शिवालय स्थल पर ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया। दोपहर बाद से मेला में ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी। मेला में पहुंचने वाले लोग पहले शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंग का पूजा-अर्चना किया। उसके बाद मेला का आनंद उठाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें