फोटो गैलरी

Hindi Newsहिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक थे मौलाना आजाद : अनीस मंसूरी

हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक थे मौलाना आजाद : अनीस मंसूरी

मोहम्मदगंज के करडंडा गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक ग्रामीण का सिर फट गया है। लटपौरी निवासी नंदलाल शर्मा करडंडा गांव स्थित अपनी जमीन पर गए थे। पुरानी बात को लेकर रघु मेहता के साथ उनका...

हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक थे मौलाना आजाद : अनीस मंसूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 20 May 2017 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मदगंज के करडंडा गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक ग्रामीण का सिर फट गया है। लटपौरी निवासी नंदलाल शर्मा करडंडा गांव स्थित अपनी जमीन पर गए थे। पुरानी बात को लेकर रघु मेहता के साथ उनका विवाद बढ़ गया। रघु सहित एक पक्ष के लोगों ने नंदलाल की पिटाई कर दी, जिससे सिर फट गया है। चिकित्सक डॉ विनोद कुमार सिंह ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पलामू सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष की कुंती देवी को भी मामूली चोट लगी है। दोनों पक्षों की ओर से मोहम्मदगंज थाना में शिकायत की गई है। प्रथम पक्ष नंदलाल शर्मा ने रघु मेहता, प्रसाद मेहता, जगदीश मेहता, मोहन मेहता सहित 15 लोगों के खिलाफ जबकि द्वितीय पक्ष की कुंती देवी ने नंदलाल पर मारपीट करने की शिकायत की है। एएसआई महेंद्र चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उक्त घटना हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें