फोटो गैलरी

Hindi Newsफीफा रैंकिंग में भारत को 1 स्थान का फायदा

फीफा रैंकिंग में भारत को 1 स्थान का फायदा

भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा की ताजा रैंकिंग में एक स्थान के लाभ के साथ 155वें पायदान पर पहुंच गई। फीफा विश्व कप-2018 क्वालीफाइंग में लगातार दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम जुलाई में 15...

फीफा रैंकिंग में भारत को 1 स्थान का फायदा
एजेंसीThu, 03 Sep 2015 04:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा की ताजा रैंकिंग में एक स्थान के लाभ के साथ 155वें पायदान पर पहुंच गई।

फीफा विश्व कप-2018 क्वालीफाइंग में लगातार दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम जुलाई में 15 स्थान गिरकर 156वें पायदान पर पहुंच गई थी।

भारतीय टीम अब आठ सितंबर को बेंगलुरू में ईरान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग का अगला मैच खेलेगी।

मुख्य कोच स्टीफेन कोनस्टैंटाइन वाली भारतीय टीम और नेपाल के बीच 31 अगस्त को पुणे में हुआ दोस्ताना मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा था।

कोपा अमेरिका में उप-विजेता रही अर्जेंटीनी अभी भी शीर्ष पर बरकरार है। बेल्जियम दूसरे स्थान पर जबकि विश्व कप विजेता जर्मनी तीसरे पायदान पर है।

कोलंबिया और पांच बार विश्व कप विजेता ब्राजील क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।

पुर्तगाल छठे, जबकि रोमानिया सातवें और चिली आठवें पायदान पर है।

वेल्स फुटबाल टीम ने फीफा रैंकिंग के इतिहास में अपनी सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है और पहली बार इंग्लैंड से आगे निकल गई।

वेल्स नौवें और इंग्लैंड 10वें पायदान पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें