फोटो गैलरी

Hindi Newsसेरेना सेमीफाइनल में, मरे-फेडरर भिड़ने के लिए तैयार

सेरेना सेमीफाइनल में, मरे-फेडरर भिड़ने के लिए तैयार

गत चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने खिताब बचाओ अभियान की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि पुरुषों के अंतिम चार में रोजर फेडरर...

सेरेना सेमीफाइनल में, मरे-फेडरर भिड़ने के लिए तैयार
एजेंसीSat, 22 Aug 2015 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गत चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने खिताब बचाओ अभियान की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि पुरुषों के अंतिम चार में रोजर फेडरर और एंडी मरे एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे।
        
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने पसीना बहाकर छठी सीड सर्बिया की एना इवानोविच को तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-2 से हराया। 31 वर्षीय सेरेना ने ओपिनग सेट में पहले सर्व पर 31 फीसदी और दूसरे सेट में 47 फीसदी अंक बटोरे। हालांकि तीसरे सेट में उन्होंने 68 फीसदी अंक लेकर एकतरफा अंदाज में सेट जीत मैच अपने नाम किया। 
         
दूसरी ओर पुरुष एकल में टेनिस प्रशंसकों को सेमीफाइनल में एक बार फिर फेडरर और मरे को विंबलडन के बाद एक बार फिर आमने सामने देखने का मौका मिलेगा। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने क्वार्टरफाइनल में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 6-4 से जबकि मरे ने फ्रांस के रिचर्ड गास्के को दो घंटे तक चले मैच में 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
         
तीसरी सीड मरे ने तीसरे सेट में मैच अंक बचाते हुए लगातार दूसरा तीन सेट तक चला मुकाबला जीता और अब दोनों दूसरे और तीसरी रैंक के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे। इससे पहले मरे को विंबलडन सेमीफाइनल में फेडरर के हाथों लगातार सेटों में हारकर बाहर होना पड़ा था।

इससे पहले विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में मिली खिताबी हार का बदला चुकता करते हुए पांचवीं सीड स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वाविरका को मात्र 63 मिनट में 6-4, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया। वाविरका ने मैच में 33 बेजा भूलें की।
               
जोकोविच ने चार बार वाविरका की सर्विस ब्रेक की। सिनसिनाटी में चार बार के उपविजेता जोकोविच अब सभी नौ एटीपी मास्टर्स खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने की उपलब्धि दर्ज करने से मात्र दो कदम दूर हैं। सर्बियाई खिलाड़ी का अगले दौर में यूक्रेन के क्वालिफायर एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव से मुकाबला होगा जिन्होंने छठी सीड चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को 6-4, 6-2 से उलटफेर का शिकार बनाया।
                
इससे पहले महिलाओं में कैलेंडर ग्रैंड स्लेम पूरा करने पर नजरें लगाए हुए अमेरिकी खिलाड़ी का सेमीफाइनल में 14वीं सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना के खिलाफ मुकाबला होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा को 6-4, 2-6, 6-0 से हराया।
                 
महिलाओं के क्वार्टरफाइनल में तीसरी सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने रूस की अनास्तासिया पैवलिचेनकोवा को 7-6, 6-2 से हराया। सेमीफाइनल में हालेप के सामने सबिया की येलेना यांकोविच की चुनौती होगी जिन्होंने स्लोवाकियाई क्वालिफायर एना कैरोलीना शैमिडलोवा को 6-4, 6-2 से हराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें