फोटो गैलरी

Hindi NewsRIO OLYMPICS: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान, सरदार सिंह कप्तानी से हटे श्रीजेश संभालेंगे कमान

RIO OLYMPICS: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान, सरदार सिंह कप्तानी से हटे श्रीजेश संभालेंगे कमान

रियो ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम की मंगलवार को घोषणा की गई। सरदार सिंह को कप्तानी से हटाकर गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को कप्तान बनाया गया है। वहीं महिला टीम की कमान सुशीला चानू के हाथों...

RIO OLYMPICS: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान, सरदार सिंह कप्तानी से हटे श्रीजेश संभालेंगे कमान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 22 Jul 2016 01:06 PM
ऐप पर पढ़ें

रियो ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम की मंगलवार को घोषणा की गई। सरदार सिंह को कप्तानी से हटाकर गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को कप्तान बनाया गया है। वहीं महिला टीम की कमान सुशीला चानू के हाथों में होगी।

हॉकी इंडिया ने रियो ओलंपिक खेलों से पहले बड़ा फेरबदल करते हुए राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम की कमान सीनियर गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को सौंप दी है जबकि लंबे समय से कप्तानी संभाल रहे सरदार सिंह से यह जिम्मेदारी छीन ली गई है।

फिलहाल वर्ल्ड हॉकी के बेस्ट गोलकीपर में से एक श्रीजेश को लंदन में छह देशों के चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में उनकी अगुवाई में टीम के सिल्वर मेडल जीतने का फायदा मिला है। श्रीजेश के लिए खिलाड़ी और कप्तान के रूप में टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा और भारत ने टूर्नामेंट के 38 साल के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

भारत ने फाइनल में नियमित समय तक ऑस्ट्रेलिया को बराबरी पर रोके रखा लेकिन इसके बाद टीम विवादास्पद शूट आउट में हार गई। एस.वी. सुनील को उप-कप्तान चुना गया है। दूसरी तरफ सरदार सिंह को मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मैदान पर उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और वह उतने फुर्तीले मिडफील्डर नहीं रहे जितने हुआ करते थे। मैदान के बाहर भी उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और ब्रिटेन की एक नागरिक ने उनके खिलाफ शादी का वादा करके रेप करने के आरोप लगाए हैं।

सरदार सिंह लंबे समय से भारतीय टीम के कप्तान रहे हैं और लंदन ओलंपिक 2012 में भी उन्होंने टीम की अगुआई की थी। सरदार सिंह को इससे पहले चैम्पियन्स ट्रॉफी से आराम दिया गया था जहां भारत ने इतिहास का अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। इसके अगले टूर्नामेंट में सरदार सिंह की अगुआई में टीम वेलेंसिया में सिर्फ एक मैच जीत पाई और वह भी आयरलैंड की कमजोर टीम के खिलाफ। भारत इस दौरान दो मैच हारा जबकि दो ड्रॉ रहे।

रियो ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीमः
हरमनप्रीत सिंह (डिफेंडर, 16 इंटरनेशनल मैच), रुपिंदर पाल सिंह (डिफेंडर, 144 इंटरनेशनल मैच), कोठाजीत सिंह (डिफेंडर, 131 इंटरनेशनल मैच), सुरेंदर कुमार (डिफेंडर, 24 इंटरनेशनल मैच), मनप्रीत सिंह (मिडफील्डर, 156 इंटरनेशनल मैच), सरदार सिंह (मिडफील्डर, 247 इंटरनेशनल मैच), वी.आर. रघुनाथ (डिफेंडर, 214 इंटरनेशनल मैच), एस.के. उथप्पा (मिडफील्डर, 94 इंटरनेशनल मैच), पी.आर.श्रीजेश (गोलकीपर, 156 इंटरनेशनल मैच), दानिश मुजतबा (मिडफील्डर, 160 इंटरनेशनल मैच), देवेंदर वाल्मीकि (मिडफील्डर, 29 इंटरनेशनल मैच), एस.वी. सुनील (फॉरवर्ड, 190 इंटरनेशनल मैच), आकाशदीप सिंह (फॉरवर्ड, 102 इंटरनेशनल मैच), चिंगलेनसना सिंह (मिडफील्डर, 110 इंटरनेशनल मैच), रमनदीप सिंह (फॉरवर्ड, 72 इंटरनेशनल मैच), निकिन तिमियाह (फॉरवर्ड, 71 इंटरनेशनल मैच), विकास दहिया (गोलकीपर, 7 इंटरनेशनल मैच), प्रदीप मोर (डिफेंडर, 14 इंटरनेशनल मैच)।

वहीं महिला टीम में की कप्तान सुशीला चानू और उप-कप्तान दीपिका होंगी। रियो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीमः
नवजोत कौर (मिडफील्डर, 68 इंटरनेशनल मैच), दीप ग्रेस एक्का (डिफेंडर, 101 इंटरनेशनल मैच), मोनिका (मिडफील्डर, 54 इंटरनेशनल मैच), अनुराधा देवी (फॉरवर्ड, 86 इंटरनेशनल मैच), सविता (गोलकीपर, 121 इंटरनेशनल मैच), पूनम रानी (फॉरवर्ड, 159 इंटरनेशनल मैच), वंदना कटारिया (फॉरवर्ड, 139 इंटरनेशनल मैच), दीपिका (डिफेंडर, 172 इंटरनेशनल मैच), नमिता टोप्पो (डिफेंडर, 92 इंटरनेशनल मैच), रेणुका यादव (मिडफील्डर, 24 इंटरनेशनल मैच), सुनीता लाकरा (डिफेंडर, 71 इंटरनेशनल मैच), सुशीला चानू (डिफेंडर, 112 इंटरनेशनल मैच), रानी (फॉरवर्ड, 154 इंटरनेशनल मैच), प्रीति दुबे (फॉरवर्ड, 9 इंटरनेशनल मैच), लीलिमा मिन्ज (मिडफील्डर, 72 इंटरनेशनल मैच), निक्की प्रधान (मिडफील्डर, 12 इंटरनेशनल मैच), रजनी और ललरौत फेली (स्टैंडबाय)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें