फोटो गैलरी

Hindi Newsरियो पैरालंपिक: भाला फेंक में मेडल से चूके संदीप, चौथे स्थान पर रहे

रियो पैरालंपिक: भाला फेंक में मेडल से चूके संदीप, चौथे स्थान पर रहे

रियो पैरालंपिक खेलों के भाला फेंक एफ-44 स्पर्धा में भारतीय एथलीट संदीप इतिहास रचने से चूक गये और चौथे स्थान पर रहे।         20 वर्षीय पैरा एथलीट संदीप ने अपना...

रियो पैरालंपिक: भाला फेंक में मेडल से चूके संदीप, चौथे स्थान पर रहे
एजेंसीSat, 10 Sep 2016 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

रियो पैरालंपिक खेलों के भाला फेंक एफ-44 स्पर्धा में भारतीय एथलीट संदीप इतिहास रचने से चूक गये और चौथे स्थान पर रहे।
       
20 वर्षीय पैरा एथलीट संदीप ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 54.30 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और चौथे स्थान पर रहे तथा कांस्य पदक जीतने से चूक गये। उनसे आगे न्यूजीलैंड के रॉरी मैकस्वीने रहे जिन्होंने 54.99 मी का थ्रो फेंककर कांस्य पदक जीता।
        
स्पर्धा में ट्रीनिदाद एंड टोबेगो के स्टेवार्ट अकीम ने 57.32 मी का थ्रो फेंकते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं कनाडा के एलिस्टर मैक्वीन ने 55.56 मी का थ्रो फेंककर रजत पदक जीता।
         
एफ-44 वर्ग में विश्व के नंबर दो एथलीट संदीप इस वर्ष बर्लिन में हुए आईपीसी एथलेटिक्स ग्रैंड प्री में स्वर्ण पदक जीता था। स्पर्धा में एक अन्य भारतीय नरेन्द्र रणबीर ने 53.79 मी दूरी का भाला फेंका और वह छठे नंबर पर रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें