फोटो गैलरी

Hindi Newsचाइना ओपन का खिताब जीतने पर सिंधु ने कहा लंबे समय का सपना हुआ पूरा

चाइना ओपन का खिताब जीतने पर सिंधु ने कहा लंबे समय का सपना हुआ पूरा

ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब जीत लिया है। चाइना ओपन के फाइनल में सिंधु ने चीन की सून यू को हराया।  पहला सुपर सीरिज प्रीमियर...

चाइना ओपन का खिताब जीतने पर सिंधु ने कहा लंबे समय का सपना हुआ पूरा
एजेंसीSun, 20 Nov 2016 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

ओलम्पिक सिल्वर मेडलिस्ट भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब जीत लिया है। चाइना ओपन के फाइनल में सिंधु ने चीन की सून यू को हराया। 

पहला सुपर सीरिज प्रीमियर खिताब जीतकर उत्साहित ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने कहा कि लंबे समय का उनका सपना आखिरकार सच होने के बाद वह काफी उत्साहित हैं।  

सिंधु ने कहा, 'सुपर सीरिज जीतना मेरा बहुत पुराना सपना था। ओलंपिक के बाद सभी मुझसे पूछ रहें थे कि अब क्या। मेरे लिए सुपर सीरिज खिताब जीतना अहम था। ओलंपिक के बाद जिंदगी बहुत बदल गई है। लोगों को लगा कि मुझे वापसी में बहुत समय लगेगा लेकिन मैंने काफी मेहनत की थी।

उन्होंने कहा, 'यह मेरा पहला सुपर सीरिज खिताब है और मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास अभिव्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। आखिरी बार मैंने डेनमार्क फाइनल खेला था।

टूर्नामेंट और फाइनल के बारे में सिंधु ने कहा, 'मैंने अच्छा खेला। मेरे लिए यह शानदार दिन था। मुझे लगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकती हूं क्योंकि मैंने बहुत अभ्यास किया था। मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं थी।

उन्होंने कहा, 'पहला मैच आसान था। मैं डेढ़ साल बाद उसके खिलाफ खेल रही थी। वह भी मेरी तरह लंबी और आक्रामक है। मैं दूसरा गेम हार गई लेकिन तीसरे में अच्छी शुरूआत करके बढ़त बनाये रखी।

साइना नेहवाल ने 2014 में चाइना ओपन जीता था और सिंधु को उसका अनुकरण करने की खुशी है।

CHINA OPEN: चीन की दीवार पार कर सिंधु ने जीती पहली सुपर सीरीज

PICS: बहन अनम के wedding reception में ऐसी दिखीं सानिया​

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें