फोटो गैलरी

Hindi NewsAUS OPEN: बड़ी बहन वीनस पर हमेशा भारी रही हैं सेरेना

AUS OPEN: बड़ी बहन वीनस पर हमेशा भारी रही हैं सेरेना

आज ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सेरेना विलियम्स की भिड़ंत अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स से होगी।  दोनों बहनें आठ साल बाद फाइनल में आमने-सामने होंगी। सेरेना का वीनस के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-2 है।...

AUS OPEN: बड़ी बहन वीनस पर हमेशा भारी रही हैं सेरेना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 28 Jan 2017 02:24 PM
ऐप पर पढ़ें

आज ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सेरेना विलियम्स की भिड़ंत अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स से होगी। 
दोनों बहनें आठ साल बाद फाइनल में आमने-सामने होंगी। सेरेना का वीनस के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-2 है। इसके साथ ही सेरेना और वीनस नौवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

सेरेना ने सेमीफाइनल में मिरजाना लुसिच-बारोनी को सिर्फ 50 मिनट में 6-2, 6-1 से पराजित किया, जबकि वीनस ने सेमीफाइनल में अमेरिका की साथी कोको वांदेवेघे को 6-7, 6-2, 6-3 से मात दी। 2009 के बाद वीनस पहली बार किसी मेजर के फाइनल में पहुंची हैं।

AUS OPEN: आज 8 साल बाद विलियम्स बहनों के बीच होगा खिताबी मुकाबला

वीनस के खिलाफ सेरेना का जीत का रिकॉर्ड
 
विलियम्स बहनें अभी तक 28 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। जिसमें सेरेना ने 16 बार जीत हासिल की जबकि वीनस ने 11 बार सेरेना को मात दी है। इन दोनों के बीच खेला गया एक मैच ड्रॉ हुआ था।  ग्रैंड स्लैम के फाइनल में भी सेरेना ही वीनस से जीत के रिकॉर्ड में आगे रही हैं। दोनों के बीच अभी तक 8 बार ग्रैंड स्लैम का फाइनल मैच हुआ है जिसमें सेरेना 6-2 से आगे हैं।

आपको बता दें कि हर साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम मुकाबले खेले जाते हैं।

AUS OPEN: नडाल और फेडरर में होगा ऑस्ट्रेलियाई ओपन का फाइनल

यहां देखें रिकॉर्ड

*2001 में यूएस ओपन फाइनल में वीनस ने सेरेना को 6-2, 6-4 से हराया था।
*2002 के फ्रेंच ओपन फाइनल में सेरेना ने वीनस को 7-5, 6-3 से हराया था।
*2002 में विंबलडन फाइनल में सेरेना ने वीनस को  7-6(4), 6-3 से हराया था।
*2002 में यूएस ओपन फाइनल में सेरेना ने वीनस को 6-4, 6-3 से हराया था।
*2003 में ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में सेरेना ने 7-6(4), 3-6, 6-4 से वीनस पर जीत हासिल की थी।
*2003 में ही विंबलडन फाइनल में सेरेना, वीनस से जीतने में कामयाब हुईं और उन्होंने 4-6, 6-4, 6-2 के साथ जीत अपने नाम किया।
*2008 में विंबलडन फाइनल में वीनस ने सेरेना को 7-5, 6-4 से हराया था। 
*2009 के विंबलडन फाइनल में सेरेना ने वीनस को 7-6(3), 6-2 से मात दी थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें