फोटो गैलरी

Hindi NewsACE AGAINST ODDS: जुलाई में आएगी सानिया मिर्जा की आत्मकथा

ACE AGAINST ODDS: जुलाई में आएगी सानिया मिर्जा की आत्मकथा

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इसके अलावा उनकी लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी भी कम नहीं रही हैं। सानिया महिला डबल्स में नंबर एक खिलाड़ी बनने तक के अपने सफर पर आत्मकथा लिख...

ACE AGAINST ODDS: जुलाई में आएगी सानिया मिर्जा की आत्मकथा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 May 2016 04:34 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इसके अलावा उनकी लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी भी कम नहीं रही हैं। सानिया महिला डबल्स में नंबर एक खिलाड़ी बनने तक के अपने सफर पर आत्मकथा लिख रही हैं, जो जुलाई में बाजार में आ जाएगी।

कभी तिरंगे के अपमान का आरोप लगा तो कभी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने पर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी। सानिया ने इन सब का जवाब सिर्फ अपने खेल से दिया और महिला डबल्स में नंबर एक रैंकिंग तक का सफर तय किया। इतना ही नहीं उन्होंने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

प्रकाशक हार्पर कोलिंस ने बताया कि 'एस अगेंस्ट ऑड्स' शीर्षक से आत्मकथा सानिया और उनके पिता इमरान मिर्जा ने लिखी है। हार्पर कोलिंस के मुख्य संपादक और प्रकाशक वी के कार्तिक ने कहा, 'सानिया की उपलब्धियां असाधारण हैं और उसकी आत्मकथा भी बेहतरीन और प्रेरक है।'

विम्बलडन जूनियर युगल खिताब जीतकर 16 बरस की उम्र में सुर्खियों में आई सानिया डबल्स रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि अगली पीढ़ी के भारतीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए यह किताब काफी उपयोगी होगी। अगर मेरी कहानी से एक युवा भी प्रेरित होकर ग्रैंडस्लैम जीतता है तो मुझे खुशी होगी।'

आत्मकथा में उनके शीर्ष तक पहुंचने के सफर, राह में आई बाधाएं, करियर के उतार चढ़ावों को बताया गया है। इसमें उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई पहलुओं को भी शामिल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें