फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल में छेद का सरल विधि से इलाज संभव

दिल में छेद का सरल विधि से इलाज संभव

नोएडा। दिल में छेद संबंधित जागरूकता परिचर्चा का आयोजन शनिवार को शिशु अस्पताल में किया गया। शिशु अस्पताल के डॉ. रोहित वालिया ने दिल में छेद का इलाज बिना ऑपरेशन सरल विधि से संभव...

दिल में छेद का सरल विधि से इलाज संभव
Sat, 03 Jun 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल में छेद संबंधित जागरूकता परिचर्चा का आयोजन शनिवार को शिशु अस्पताल में किया गया। शिशु अस्पताल के डॉ. रोहित वालिया ने दिल में छेद का इलाज बिना ऑपरेशन सरल विधि से संभव है। उन्होंने कहा कि अगर दिल में छेद की बीमारी का समय पर उचित इलाज न किया जाए तो यह बीमारी लाइलाज हो सकती है। इस प्रकार की परिचर्चा आगे भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए मोबाइल संख्या 8860448446 पर एसएमएस कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें