फोटो गैलरी

Hindi Newsजहरीली शराब पीने से ग्रामीण की मौत

जहरीली शराब पीने से ग्रामीण की मौत

दनकौर। संवाददाता दनकौर कोतवाली के ठसराना गांव में गुरुवार की शाम जहरीली शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने पुलिस पर अवैध रूप से जहरीली शराब और हरियाणा मार्का शराब...

जहरीली शराब पीने से ग्रामीण की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दनकौर। संवाददाता दनकौर कोतवाली के ठसराना गांव में गुरुवार की शाम जहरीली शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने पुलिस पर अवैध रूप से जहरीली शराब और हरियाणा मार्का शराब बिकवाने का आरोप लगाया है।कुंवरपाल ने गांव में ही अवैध रूप से बिक रही शराब खरीद कर पी थी। शराब पीते ही उसे खून की उल्टियां हुई। परिजनों ने उसे तत्काल बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत के चलते गांव में अवैध रूप से जहरीली शराब और हरियाणा की शराब की अवैध बिक्री हो रही है। गांव की प्रधान रीना देवी के पति जगप्रवेश ने बताया कि मैंने दनकौर पुलिस और जिला प्रशासन को कई बार गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री की शिकायत की है। लेकिन अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लग पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें