सेक्टर-37 से दिल्ली आजादपुर मंडी जाने के लिए एक सब्जी विक्रेता ने गुरुवार सुबह डीसीएम में लिफ्ट ली। डीसीएम में सवार चार लोगों ने उससे 44 हजार रुपये लूट लिए। वहीं कोतवाली सेक्टर-20 में दो लोगों से मोबाइल लूट की घटनाएं हुईं।
कानपुर नगर के रहने वाले रमेश सेक्टर-37 हरिजन बस्ती में रहते हैं। वह दिल्ली के आजादपुर मंडी से सब्जी लाकर बेचते हैं। वह गुरुवार सुबह 5:30 बजे 44 हजार रुपये लेकर सब्जी खरीदने के लिए निकले थे। वह सेक्टर-37 में आजादपुर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी एक डीसीएम आकर वहां रुकी और उसमें बैठे चार लोगों ने रमेश से आजादपुर मंडी छोड़ने के लिए कहा। रमेश डीसीएम में बैठ गए। रास्ते में चारों ने उनके साथ मारपीटकर 44 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद चारों ने रमेश को एक्सप्रेस वे पर डीसीएम से उतार दिया। बदमाश वहां से चले गए। पीड़ित रमेश ने कोतवाली सेक्टर-39 थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है।
कंपनी के बाहर मोबाइल छीना
वहीं कोतवाली सेक्टर-20 के सेक्टर-2 में गुरुवार सुबह 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने कंपनीकर्मी पंकज कुमार से 43 हजार रुपये का मोबाइल लूट लिया। पंकज कंपनी के बाहर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात की। पंकज ने कोतवाली सेक्टर-20 में मामले की शिकायत की है। मूल रूप से औरंगाबाद बुलंदशहर के रहने वाले पंकज सेक्टर-5 हरौला में रहते हैं।
लूट सीसीटीवी कैमरे में कैद
सेक्टर-2 में बीती 30 मई की शाम को भावेश अरोड़ा से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। वह शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे भागे लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उनका आरोप है कि वह सेक्टर-2 गोल चक्कर चौकी पर पहुंचे तो दरोगा व सिपाही ने उनपर जबरन गुमशुदगी लिखने को कहा। उन्होंने गुमशुदगी नहीं लिखी और चले गए। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की इसके बाद उनकी एफआईआर दर्ज हुई। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले भावेश सेक्टर-15 में रहते हैं।