फोटो गैलरी

Hindi Newsटिहरी विधायक ने गरीब बेटियों को दिया मांग टीका टिहरी विधायक ने गरीब बेटियों को दिया मांगटिका

टिहरी विधायक ने गरीब बेटियों को दिया मांग टीका टिहरी विधायक ने गरीब बेटियों को दिया मांगटिका

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने गरीब बेटियों की शादी में मदद शुरू कर दी है। गुरुवार को विधायक जाखणीधार ब्लॉक के पेटब गांव की रिंकी और कोटी त्यूंसा गांव में अर्चना की शादी में शामिल हुए और दोनों को मदद...

टिहरी विधायक ने गरीब बेटियों को दिया मांग टीका टिहरी विधायक ने गरीब बेटियों को दिया मांगटिका
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 13 Apr 2017 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने गरीब बेटियों की शादी में मदद शुरू कर दी है। गुरुवार को विधायक जाखणीधार ब्लॉक के पेटब गांव की रिंकी और कोटी त्यूंसा गांव में अर्चना की शादी में शामिल हुए और दोनों को मदद स्वरूप मांगटीका दिया है। विधायक अपने वेतन से मदद कर रहे हैं। टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने विधायक बनते ही गरीब बेटियों की शादी में मदद की घोषणा की थी। विधायक ने अपना आधा वेतन इसी पुण्य कार्य में खर्च करने की बात की थी। गुरुवार से इसकी शुरूआत भी कर दी है। विधायक जाखणीधार ब्लॉक के पेटब गांव की महिला शांता देवी की बेटी रिंकी और कोटी त्यूंसा की कमली देवी की बेटी अर्चना की शादी में शामिल हुए। दोनों को खुशमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद देने के साथ ही मांगटीका भी भेंट किया। विधायक ने बताया कि दोनों बेटियों के पिता नहीं है। बताया कि आगे भी गरीब बेटियों की शादी में मदद की जाएगी। इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल, उदय रावत, देवेश्वरी देवी, रामी देवी, विजय कठैत, विक्रम उनाल, गंगा सेमल्टी, अमीर चंद कुमाईं, कीर्ति कुमाईं थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें