फोटो गैलरी

Hindi Newsपैचवर्क नहीं, डामरीकरण करे विभाग

पैचवर्क नहीं, डामरीकरण करे विभाग

ग्राम सभा पंचूर के ग्रामीणों ने लोनिवि टिहरी से रौड़धार-जाम्टी मोटर मार्ग पर पंचूर गांव के पास मोटरमार्ग पर डामरीकरण की मांग की है। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।...

पैचवर्क नहीं, डामरीकरण करे विभाग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 07 May 2017 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम सभा पंचूर के ग्रामीणों ने लोनिवि टिहरी से रौड़धार-जाम्टी मोटर मार्ग पर पंचूर गांव के पास मोटरमार्ग पर डामरीकरण की मांग की है। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक व लोनिवि के एसई को ज्ञापन भेजा है। देवप्रयाग ब्लॉक अंतर्गत पंचूर गांव के ग्रामीणों ने लोनिवि टिहरी के एसई से गांव के समीप दो किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की है। ग्राम प्रधान रजनीश तिवाड़ी का कहना कि लोनिवि रौड़धार, पौड़ीखाल व जाम्टी मोटर मार्ग पर इन दिनों डामरीकरण कार्य करवा रहा है। लेकिन गांव के पास दो किमी मोटरमार्ग पर पैचवर्क किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने विभाग पर ग्रामीणों के साथ दोहरा मापदंड अपनाने की बात कही है। ग्रामीणों ने लोनिवि के एसई टिहरी से पैचवर्क के बजाय डामरीकरण करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी व लोनिवि एसई को ज्ञापन भेजकर उक्त मोटरमार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की है। मांग पूरी न होने लोनिवि के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन भेजने वालों में रामी देवी, जोत सिंह बिष्ट, विक्रम कठैत आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें