फोटो गैलरी

Hindi Newsडीएलएड प्रशिक्षितों ने की नियुक्ति की मांग

डीएलएड प्रशिक्षितों ने की नियुक्ति की मांग

डीएलएड प्रशिक्षितों ने बैठक कर प्रदेश सरकार से शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है। उन्होंने शीघ्र नियुक्ति न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बौराड़ी स्टेडिएम में हुई बैठक में संगठन के अध्यक्ष...

डीएलएड प्रशिक्षितों ने की नियुक्ति की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 04 Apr 2017 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएलएड प्रशिक्षितों ने बैठक कर प्रदेश सरकार से शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है। उन्होंने शीघ्र नियुक्ति न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बौराड़ी स्टेडिएम में हुई बैठक में संगठन के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह एवं सचिव भारत भूषण जोशी ने कहा कि डीएलएड प्रशिक्षित, प्रशिक्षण के एक वर्ष बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं। जबकि प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकों के कई पद रिक्त हैं। बावजूद सरकार डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं दे रही है। नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षित कई बार प्रदेश सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से शीघ्र डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति के लिए विज्ञाप्ति जारी करने की मांग की है। कह कि अगर जल्द उनकी नियुक्ति नहीं होती है तो उनको आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मांग करने वालों में अभिषेक चौहान, प्रियंका वर्मा, अनुज बडोनी, उपेन्द्र, जगमोहन, राम प्रकाश, राजकुमारी, सविता, रंजना, गायत्री चौरासिया, विजय रावत, गौरव मेहता, दिनेश बधानी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें