फोटो गैलरी

Hindi Newsदेवप्रयाग में संचार सेवा बाधित होने से परेशानी

देवप्रयाग में संचार सेवा बाधित होने से परेशानी

देवप्रयाग सहित आस-पास के क्षेत्रों में पिछे तीन सप्ताह से संचार व्यवस्था बाधित है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दूर संचार निगम से शीघ्र संचार व्यवस्था सुचारू करने...

देवप्रयाग में संचार सेवा बाधित होने से परेशानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Mar 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

देवप्रयाग सहित आस-पास के क्षेत्रों में पिछे तीन सप्ताह से संचार व्यवस्था बाधित है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दूर संचार निगम से शीघ्र संचार व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। देवप्रयाग नगर व आस-पास के क्षेत्रों में बीएसएनएल की सेवा कई दिनों से बाधित है। इससे बैंक, तहसील व अन्य संस्थानों में कामकाज बाधित हो रहा है। बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को अचानक हाई वोल्टेज के कारण एक्सचेंज में तकनीकी खराबी आ गई थी। स्थानीय निवासी गिरीश चन्द्र कोटियाल, संदीप गैरोला, दुर्गेश पंचपुरी, इन्द्रदत्त रतूड़़ी, शशिकांत पंचभैया, मनीष अग्रवाल, विनोद बडोला का कहना है कि बीएसएनएन की सेवा पिछले कई दिनों से ठप पड़ी हुई है। इससे क्षेत्र के दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों के तहसील, बैंक व अन्य स्थानों पर ऑन लाइन होने वाले कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने विभाग से दूरसंचार सेवा सुचारू करने की मांग की। उधर एसडीओ दूरसंचार श्रीनगर एचएस रावत का कहना है कि एक्सचेंज में मरम्मत एवं उपकरणों को बदलने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही दूरसंचार सेवा सुचारू की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें