फोटो गैलरी

Hindi Newsमेट्रो कार्ड और टोकन से कलेक्शन सिस्टम की टेस्टिंग शुरु

मेट्रो कार्ड और टोकन से कलेक्शन सिस्टम की टेस्टिंग शुरु

अब बदरपुर से एस्कार्ट्स मुजेसर के बीच मेट्रो का इंतजार खत्म हो चुका है। शहरवासियों को कभी भी मेट्रो का सुहाना सफर मिल सकता है। इंतजार है केवल मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर के इंस्पेक्शन का। इसे लेकर...

मेट्रो कार्ड और टोकन से कलेक्शन सिस्टम की टेस्टिंग शुरु
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 Jun 2015 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अब बदरपुर से एस्कार्ट्स मुजेसर के बीच मेट्रो का इंतजार खत्म हो चुका है। शहरवासियों को कभी भी मेट्रो का सुहाना सफर मिल सकता है। इंतजार है केवल मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर के इंस्पेक्शन का। इसे लेकर मेट्रो स्टेशन सजने शुरू हो गए हैं।

ओल्ड फरीदाबाद समेत सभी स्टेशनों पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। टिकट काउंटरों पर कम्प्यूटर लगा दिए गए हैं। जो सर्वर के साथ जोड़कर टेस्ट किए गए। फ्रांस की कंपनी थैलेस की ओर से स्टेशनों पर ये कलेक्शन सिस्टम लगाए हैं।

थैलस कम्प्यूनिकेशन्स एंड स्कयूरिटी कंपनी के इंजीनियरों की टीम मंगलवार को लैपटॉप से प्रोग्राम फीड कर इनकी टेस्टिंग करने का काम करती दिखाई दी। स्मार्ट कार्ड और टोकन के जरिए इंजीनियरों ने इनकी जांच की। थैलेस कंपनी के इंजीनियरों ने मिलकर सिस्टम को चेक किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें