फोटो गैलरी

Hindi Newsईद-उल-फितर अल्लाह के सजदे में सिर झुका मांगी दुआ

ईद-उल-फितर अल्लाह के सजदे में सिर झुका मांगी दुआ

गुरुवार को मुकद्दस माह रमजान को अलविदा कहने पश्चात मुस्लिम समाज के रोजेदारों एवं भाईयों ने अकीदत के साथ नमाज अदा कर सबकी खैर मांगी। अल्लाह से  दुआ किया कि वह उनके भविष्य गुनाहों को माफ करे।...

ईद-उल-फितर अल्लाह के सजदे में सिर झुका मांगी दुआ
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 07 Jul 2016 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को मुकद्दस माह रमजान को अलविदा कहने पश्चात मुस्लिम समाज के रोजेदारों एवं भाईयों ने अकीदत के साथ नमाज अदा कर सबकी खैर मांगी।

अल्लाह से  दुआ किया कि वह उनके भविष्य गुनाहों को माफ करे। अमन और भाईचारा बनाए और अगली बार फिर उन्हें माह-ए-रहमत यानी माह-ए-रमजान में रोजा रखने की फजीलत अता फरामाएं। शांतिपूर्ण गुड़गांव में ईद मनी वही सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि कोई अव्यवस्था का आलम न हो। लोगों ने एक दूजे के गले लग कर बधाईयां दी।

14 हजार से ज्यादा लोगों ने राजीव चौंक नेशनल हाईवे-8 ईदगाह की ईदगाह मस्जिद और राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन में नमाज पढ़ी
2500 मुस्लिम समाज के लोगों ने लेजर वैली ग्राऊंड से सेक्टर-29
400 मुस्लिम समाज के लोगों ने ताऊदेवी लाल पार्क सेक्टर-23
1500 लोग पहुंचे सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने
2000 लोगों ने अंजुमन मस्जिद सेक्टर 56/57 में ईद की नमाज पढ़ी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें