फोटो गैलरी

Hindi Newsनई दिल्ली से मुंबई के बीच हुआ टेल्गो ट्रेन का पहला ट्रायल

नई दिल्ली से मुंबई के बीच हुआ टेल्गो ट्रेन का पहला ट्रायल

नई दिल्ली और मुंबई सेंट्रल के बीच हाई-स्पीड टैल्गो ट्रेन का पहला ट्रायल रन सोमवार शाम 7 बजकर 55 मिनट पर शुरू हुआ। ट्रेन नई दिल्ली से रवाना हो गयी है। इस दौरान रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर्स आदि...

नई दिल्ली से मुंबई के बीच हुआ टेल्गो ट्रेन का पहला ट्रायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 01 Aug 2016 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली और मुंबई सेंट्रल के बीच हाई-स्पीड टैल्गो ट्रेन का पहला ट्रायल रन सोमवार शाम 7 बजकर 55 मिनट पर शुरू हुआ। ट्रेन नई दिल्ली से रवाना हो गयी है। इस दौरान रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर्स आदि मौजूद रहे।

इस ट्रायल रन में टैल्गो ट्रेन नई दिल्ली से पलवल, मथुरा, रतलाम होते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। 

दो अगस्त को सुबह 10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचने के बाद ट्रेन का अगला ट्रायल रन भी किया जायेगा। तीन अगस्त को फिर से मुंबई सेंट्रल से चलकर टैल्गो ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन का ट्रायल 4,9 और 14 अगस्त को भी किया जायेगा। 

बता दें कि इससे पहले टैल्गो ट्रेन अब तक मथुरा, पलवल और मुरादाबाद, बरेली रूट पर ट्रायल तौर पर चल चुकी है। इसे सुविधाओं से लैस बनाया गया है। इसके डिब्बों में कई तरह के सेंसर भी लगाये गए हैं। 

देखें वीडियो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें