फोटो गैलरी

Hindi Newsकाकरौला-भांगरौला में बनेगा गुड़गांव का पहला सरकारी विश्वविद्यालय

काकरौला-भांगरौला में बनेगा गुड़गांव का पहला सरकारी विश्वविद्यालय

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को गुडगांव के लोगों को करोडों रुपये की सौगातें दी। वर्षों पुरानी गुड़गांव में सरकारी विश्वविद्यालय खोलने की मांग को स्वीकार करने की घोषणा सीएम पहले ही...

काकरौला-भांगरौला में बनेगा गुड़गांव का पहला सरकारी विश्वविद्यालय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 10 Apr 2016 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को गुडगांव के लोगों को करोडों रुपये की सौगातें दी। वर्षों पुरानी गुड़गांव में सरकारी विश्वविद्यालय खोलने की मांग को स्वीकार करने की घोषणा सीएम पहले ही कर चुके थे लेकिन रविवार को उन्होंने विश्वविद्यालय गुड़गांव जिले के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव काकरौला-भागरौला में खोले जाने की मुहर भी लगा दी। इस गांव में 50 एकड़ पंचायती जमीन है जिसे ग्राम पंचायत विश्वविद्यालय के लिए देने को तैयार है। ग्रामीण और जमीन की मांग होने पर उसके लिए भी अपनी जमीन देने के लिए सहमत हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को गुड़गांव जिले बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कांकरौला-भागरौला में आयोजित विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। कांकरौला गांव बादशाहपुर से विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह द्वारा गोद लिया गया गांव है। हरियाणा में मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के पश्चात मुख्यमंत्री पहली बार रैली को संबोधित करने के लिए आए थे। 


सीएम ने यह की घोषणाएं
- मानेसर में कन्या महाविद्यालय
- बादशाहपुर में बनेगा अस्पताल
- गांव भांगरोला और खटोला में बनेगा खेल स्टेडियम
- पटोदी चौक पर उमंग भारद्वाज चोक के पास होगा फ्लाईओवर का निर्माण
- गुडगांव शहर में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग
- सेक्टर 4 और 53 में सांस्कृतिक भवनों का होगा निर्माण
- गांव वजीराबाद में सामुदायिक केंद्र निर्मित होगा
- नगर निगम गुडगांव करेगा पंचायत भवन का निर्माण
- आबकारी एवं कराधान कार्यालय के भवन का होगा निर्माण
- गुडगांव के रेलवे स्टेशन को निजामुद्धीन स्टेशन की तरह टर्मिनल के रूप में होगा निर्मित
- 83 एकड भूमि में नया बस स्टैंड और वर्कशाप बनेगा
- 7.5 एकड़ भूमि में 75 करोड़ की लागत से बनेगा जस्टिस टावर
- सेक्टर 10 की आटो मार्किट का होगा विस्तार
- चंदू वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का विस्तार भी 

- विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ की राशि
- जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 45 करोड रुपये देने की घोषणा की। जिसमें बादशाहपुर के लिए 15 करोड़ रुपये गुडगांव,पटोदी व सोहना विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10-10 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना जनसभा किए गुड़गांव और आस पास के क्षेत्र में 471 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए जा रहे है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें