फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली पुलिस में आला अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ ये बड़ा फेरबदल

दिल्ली पुलिस में आला अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ ये बड़ा फेरबदल

दिल्ली पुलिस में आला अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि राजधानी में कानून और व्यवस्था को देखने के लिए दो स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर होंगे। जिन्हें उत्तर और...

दिल्ली पुलिस में आला अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ ये बड़ा फेरबदल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 05 Apr 2016 09:48 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस में आला अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि राजधानी में कानून और व्यवस्था को देखने के लिए दो स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर होंगे। जिन्हें उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के तहत बांटा गया है। इनके अलावा कई डीसीपी और एडिशनल डीसीपी का तबादला किया गया है।

दीपक मिश्रा (स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर कॉर्डिनेटर) अब स्पेशल सीपी प्रबंधन का काम संभालेंगे। जिसके तहत उनके जिम्मे पुलिस मुख्यालय , लीगल सेल, रिसर्च सेल आदि होंगे। वहीं स्पेशल सीपी हेडक्वार्टर पी कामराज अब स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर (दक्षिण) होंगे।

उत्तरी क्षेत्र के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एसबीके सिंह होंगे। वहीं दिल्ली पुलिस के जिले स्तर पर तैनात कई डीसीपी स्थानांतरित हुए हैं। इनमें कुछ पद रिक्त हुए थे, वहीं कुछ डीसीपी एक जिले में लंबे समय से तैनात थे। उन्हें दूसरी जिम्मेदारी दी गई है। एडिशनल सीपी लीगल सेल अरुण कंपानी अब एडिशनल सीपी आर्थिक अपराध शाखा की जिम्मेदारी निभाएंगे।

डीसीपी स्तर पर भी परिवर्तन

पूर्वी जिले के डीसीपी भैरो सिंह अब पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल होंगे, वहीं यहां तैनात एन संबंदन डीसीपी ट्रैफिक होंगे। पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-1 किमे कामिंग अब डीसीपी ट्रैफिक होंगे। वहीं दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी आरए संजीव अब डीसीपी इस्टेबलिशमेंट होंगे। वहीं डीपीसी हेडक्वार्टर ईश्वर सिंह को दक्षिण दिले की कमान सौंपी गई है।

वहीं पूर्वी जिले के डीसीपी अब ऋषिपाल होंगे। अमरेंद्र कुमार को भी डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। दक्षिणी जिले में एडिशनल डीसीपी-1 की भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र कुमार अब डीसीपी दक्षिण-पश्चिम होंगे। वहीं दक्षिण-पश्चिम जिले की एडिशनल डीसीपी-1 नुपुर प्रसाद अब दक्षिण जिले में इसी पद पर स्थानांतरित की गई हैं।

वहीं ईशा पांडेय अब मध्य जिले की एडिशनल डीसीपी-2 होंगी। इसी तरह राजीव रंजन सिंह दक्षिण-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी -2 होंगे। सागर सिंह कलसी बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी 2 होंगे। मोहम्मद अली को एडिशल डीसीपी विजिलेंस की जिम्मेदारी दी गई है। जीएस अवाना डीसीपी हेडक्वार्टर होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें