फोटो गैलरी

Hindi Newsनए सत्र से कौशल विकास पर होगा जोर

नए सत्र से कौशल विकास पर होगा जोर

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कई कॉलेज आगामी सत्र से कौशल विकास पर जोर देंगे। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और डीयू के बीच कौशल विकास के लिए करार होने के बाद कई कॉलेजों को कोर्स के लिए चुना...

नए सत्र से कौशल विकास पर होगा जोर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 10 Jun 2015 10:41 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कई कॉलेज आगामी सत्र से कौशल विकास पर जोर देंगे। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और डीयू के बीच कौशल विकास के लिए करार होने के बाद कई कॉलेजों को कोर्स के लिए चुना जा रहा है। दयाल सिंह कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज का नाम इस सूची में प्रमुख है। डीयू ने बाजार की मांग के मुताबिक छात्रों को तैयार करने के लिए पिछले दिनों एनएसडीसी से करार किया था। शुरुआत में डीयू के तमाम कॉलेजों में एनएसडीसी के सहयोग से छात्रों के कौशल को बेहतर बनाया जाएगा, ताकि कोर्स करने के बाद उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें। कौशल विकास के लिए ऑटो, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, हेल्थकेयर, टेलीकॉम बैंकिंग व फाइनेंशिंग समेत मीडिया और इंटरटेनमेंट सेक्टर को चुना गया है। महाराज अग्रसेन कॉलेज में जुलाई से मीडिया और इंटरटेनमेंट कोर्स की शुरुआत होगी। इसी तरह बाकी कॉलेजों में भी कोर्स शुरू किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें