फोटो गैलरी

Hindi Newsकर्ज से दबे तीन और किसानों ने आत्महत्या की

कर्ज से दबे तीन और किसानों ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र में फसलों की कम पैदावारी, अभाव और कर्ज से परेशान तीन और किसानों ने पिछले चौबीस घंटों के दौरन कथित रूप से आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट के मुताबिक मराठवाड़ा क्षेत्र के...

कर्ज से दबे तीन और किसानों ने आत्महत्या की
एजेंसीSat, 08 Aug 2015 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में मराठवाडा क्षेत्र में फसलों की कम पैदावारी, अभाव और कर्ज से परेशान तीन और किसानों ने पिछले चौबीस घंटों के दौरन कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

रिपोर्ट के मुताबिक मराठवाड़ा क्षेत्र के परभणी जिले में मुख्यालय में पातरी तहसील के फुलरवाडी गांव के किसान हनुमन नावले ने कर्ज से परेशान होकर कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उस्मानाबाद तहसील के गोपालवाडी गांव निवासी भरत जगदाले ने आत्महत्या कर ली।

एक अन्य घटना में नांदेड जिले की खधार तहसील में गौले गांव निवासी किसान वसंत तेलंग ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस साल जुलाई के अंत तक मराठवाडा क्षेत्र के आठ जिलों में 525 किसानों ने कर्ज के बोझ से लदे होने और अभावग्रस्त जीवन से तंग आकर आत्महत्या का रास्ता अख्तियार कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें