फोटो गैलरी

Hindi Newsकालेधन पर एसआईटी ने कोर्ट को चौथी रिपोर्ट सौंपी

कालेधन पर एसआईटी ने कोर्ट को चौथी रिपोर्ट सौंपी

कालेधन के मामले में गठित एसआईटी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने हाल ही में इस संबंध में अपनी चौथी जांच रिपोर्ट न्यायालय की रजिस्ट्री को सौंप दी है। प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू और...

कालेधन पर एसआईटी ने कोर्ट को चौथी रिपोर्ट सौंपी
एजेंसीTue, 27 Oct 2015 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

कालेधन के मामले में गठित एसआईटी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने हाल ही में इस संबंध में अपनी चौथी जांच रिपोर्ट न्यायालय की रजिस्ट्री को सौंप दी है।

प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की पीठ ने एसआईटी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे के बयान पर विचार किया और कहा कि वह इस मामले में जनवरी में सुनवाई करेगी। न्यायालय ने तीन सितंबर को एसआईटी से कहा था कि कालेधन के मामले में अपनी जांच के संबंध में नई रिपोर्ट पेश करें।

न्यायालय ने केंद्र से भी कहा था कि वह विदेशी बैंकों में जमा गैरकानूनी कालेधन को वापस लाने के लिए विशेष जांच दल की सिफारिशों को लागू करने की दिशा में उठाए गए कदमो के बारे में जानकारी दे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें