फोटो गैलरी

Hindi NewsUP: फेक आईडी से चालू सिमों का जखीरा मिला

UP: फेक आईडी से चालू सिमों का जखीरा मिला

उत्तर प्रदेश में संभल कोतवाली पुलिस ने मल्टीनेशनल कंपनियों के फेक आईडी से एक्टिवेट सिमों का बडा जखीरा बरामद किया है। सिमों के साथ पुलिस ने 2 युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पकडे गए युवकों के पास से 15...

UP: फेक आईडी से चालू सिमों का जखीरा मिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Aug 2015 09:14 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में संभल कोतवाली पुलिस ने मल्टीनेशनल कंपनियों के फेक आईडी से एक्टिवेट सिमों का बडा जखीरा बरामद किया है। सिमों के साथ पुलिस ने 2 युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पकडे गए युवकों के पास से 15 फेक आईडी भी बरामद की गई हैं। एक्टीवेट सिमों की सप्लाई के चलते जिले की सुरक्षा व्यवस्था को खतरा पैदा हो गया था।

संभल जिले में फर्जी आईडी से मल्टीनेशनल कम्पनियों के सिमों को एक्टीवेट कर मोटा मुनाफा कमाने का धंधा जोरों पर चल रहा है। चंदौसी पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से 860 विभिन्न कम्पनियों के एक्टिवेट सिम के साथ ही 15 फेक आईडी भी बरामद की हैं।

पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कंपनी के डीलर मोटे मुनाफे के चक्कर में सिमों को फेक आईडी के माध्यम से एक्टीवेट कर सप्लाई कराते हैं। वह तो केवल कैरियर एजेन्ट हैं। असली कसूरवार तो विभिन्न कंपनियों के डीलर हैं, जो मोटा मुनाफा कमाने के लिए सिमों को एक्टिवेट कर बेरोजगार युवकों को मोटा कमीशन देकर सिमों की सप्लाई विभिन्न फुटकर विक्रेताओं को कराते हैं और यही से कोई भी व्यक्ति बिना अपनी आईडी दिए सिम खरीद सकता है।

पुलिस ने ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करना शुरु कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवकों से जानकारी कर ली गई है और जिन-जिन लोगों के नाम आरोपियों ने बताए हैं शीघ्र ही उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें