फोटो गैलरी

Hindi Newsकासिमपुर पावर हाउस में बड़ा हादसा, टरबाइन फटने से तीन लोगों की मौत

कासिमपुर पावर हाउस में बड़ा हादसा, टरबाइन फटने से तीन लोगों की मौत

अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस में आज टरबाइन फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। खबरों के अनुसार मृतकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों और साथी मजदूरों ने शवों को...

कासिमपुर पावर हाउस में बड़ा हादसा, टरबाइन फटने से तीन लोगों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 02 May 2015 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस में आज टरबाइन फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। खबरों के अनुसार मृतकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों और साथी मजदूरों ने शवों को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की।photo1

जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए है और गांव वालों से बातचीत की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। ग्रामीणों का आरोप कि प्रशासन मृतक संख्या छिपा रहा है। ग्रामीण अंदर जाने की मांग कर रहे हैं।photo2

ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है और कई वाहन उग्र भीड़ ने तोड़ दिए। तीनों मृतक ईको मेंटीनेंस कंपनी के कर्मचारी थे। आठ नंबर यूनिट में मेंटीनेंस काम के दौरान हुआ यह हादसा हुआ। तीनों मृतक गया, बिहार के निवासी थे। इसी कंपनी के दो अन्य कर्मचारियों का पता नहीं चल पा रहा है।photo3

पावरहाउस प्रशासन का कहना कि अंदर जाना अभी खतरे से खाली नहीं है। पावरहाउस ने सभी यूनिट बंद कर दी हैं और इसके चलते प्रदेश में विद्युत संकट बढ़ सकता है।photo4

photo5

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें