फोटो गैलरी

Hindi Newsपुलिस भर्ती में अनियमितता के खिलाफ बलिया, गाजीपुर में प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका

पुलिस भर्ती में अनियमितता के खिलाफ बलिया, गाजीपुर में प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका

पुलिस भर्ती परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। बुधवार को बलिया बंद का आह्वान किया गया है। बलिया में पुलिस कार्यालय...

पुलिस भर्ती में अनियमितता के खिलाफ बलिया, गाजीपुर में प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Mar 2015 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस भर्ती परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। बुधवार को बलिया बंद का आह्वान किया गया है।

बलिया में पुलिस कार्यालय के पास ही मुख्‍यमंत्री का पुतला फूंका गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी पटककर प्रदर्शनकारियों को भगाया। छात्रसंघ युवा मोर्चा के आह्वान पर जुटे युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश से जितने अभ्‍यर्थियों को डॉक्‍टरी परीक्षण के लिए बुलाया गया है, उनमें आधे से अधिक इटावा व मैनपुरी के हैं। इस बीच छात्रों ने बुधवार को बलिया बंद का आह्वान किया है। गाजीपुर के सैदपुर इलाके में युवकों ने सपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें