फोटो गैलरी

Hindi Newsअगर सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम तो टैक्स न दें: बॉम्बे हाईकोर्ट

अगर सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम तो टैक्स न दें: बॉम्बे हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी टिप्पणी दी है। कोर्ट ने मंगलवार को लोगों से कहा कि अगर सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम होती है तो...

अगर सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम तो टैक्स न दें: बॉम्बे हाईकोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 03 Feb 2016 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़ी टिप्पणी दी है। कोर्ट ने मंगलवार को लोगों से कहा कि अगर सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम होती है तो असहयोग आंदोलन का आगाज करके टैक्स देने से इनकार कर दें।

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, जस्टिस अरूण चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग एकजुट होकर अपनी सरकारों से कहें कि अब भ्रष्टाचार बहुत हो गया। अगर सभी लोग एकजुट होकर काम करें तो भ्रष्टाचार के माहौल को खत्म किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार ऐसे ही जारी रहता है तो लोगों को टैक्स देने से इनकार कर देना चाहिए।

एक भ्रष्टाचार से ही जुडे़ मामले की सुनवाई के दौरान जज ने ये टिप्पणी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें