फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़भोपाल में बोले राजनाथ सिंह: सीमा पर बीएसएफ को अलर्ट कर दिया है

भोपाल में बोले राजनाथ सिंह: सीमा पर बीएसएफ को अलर्ट कर दिया है

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित दीनानगर पुलिस थाने पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अलर्ट कर दिया गया है।...

भोपाल में बोले राजनाथ सिंह: सीमा पर बीएसएफ को अलर्ट कर दिया है
एजेंसीMon, 27 Jul 2015 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित दीनानगर पुलिस थाने पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सीमाओं पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अलर्ट कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश के नीमच में आयोजित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को विशेष विमान से भोपाल पहुंचे राजनाथ ने स्टेट हैंगर पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीमा से कुछ ही दूर स्थित एक पुलिस स्टेशन में आतंकवादी घुस आए हैं, कार्रवाई जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने हालांकि इस आतंकवादी हमले में हुए नुकसान का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है, कार्रवाई जारी है। इस समय ज्यादा नहीं कहूंगा। परिणाम की प्रतीक्षा करनी चाहिए, हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि कामयाब होंगे।’’

राजनाथ ने आगे कहा कि उनकी पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक से बात हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बीएसएफ  प्रमुख से कहा है कि सीमा पर अपने जवानों को अलर्ट कर दें।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘आज (सोमवार) सीआरपीएफ  का स्थापना दिवस है। इन्हीं जवानों के बल पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है, इनकी हौसला अफजाई करना भी हमारी जिम्मेदारी है। यहां कार्यक्रम में शामिल होने और जवानों को संबोधित करने के बाद दिल्ली लौटूंगा।’’