मोदी सरकार की उपलब्धियों का थीम सॉन्गः मेरा देश बदल रहा है...
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक खास गीत जारी किया गया है। इसका मुखरा ‘मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है’ है। इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई...

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक खास गीत जारी किया गया है। इसका मुखरा ‘मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है’ है। इस गाने में सरकार की योजनाओं और उससे लोगों को हुए फायदे की बातें बताई गई हैं। 2 मिनट 49 सेकेंड के इस गाने को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लांच किया।
शाइनिंग इंडिया की तर्ज पर सरकार ने इस थीम सॉन्ग को लांच किया है। गाने की पहली लाइन में सरकार ने अपने गैस कनेक्शन देने के वादे को बताया है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, किसान बीमा योजना, सड़क निर्माण और जनधन आदि योजनाओं के बारे में बताया गया है। विकास की दिशा में मोदी सरकार के बढ़े कदम को गिनाने के लिए यह गाना पूरे देश में गूंजेगा।
एक साल बेमिसाल
मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर भी गाना रिलीज किया गया था, जिसका थीम था ‘एक साल, बेमिसाल’।
मंत्रिपरिषद से मुलाकात
दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर मोदी 25 मई को अपने पूरे मंत्रिपरिषद से मुलाकात करेंगे, जहां वह अभी तक किए गए कार्य का जायजा लेंगे और भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा करेंगे।
गाना..............
देखो आसमान में खिलकर सूरज निकल रहा है...
देश का परचम अब ऊंचा उड़ रहा है...
बरसों का अंधेरा रोशन हो रहा है...
गरीब की रसोई से धुआं हट रहा है...
मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है...
गरीब को मिला सहारा, कारोबार उभर रहा है...
किसान की फसल को बीमा का बल मिल रहा है...
मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है...
युवाओं के हाथों से भारत संवर रहा है...
गांव की सड़क से अब शहर जुड़ रहा है...
बैंक अब सभी का खाता खोल रहा है...
मील का सफर अब मन को भा रहा है...
हुनर के हौसले से रोजगार बढ़ रहा है...
मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।