गलत बयान छापने पर आउटलुक पत्रिका ने राजनाथ से मांगी माफी, सलीम नहीं मांगेंगे माफी
'हिन्दू शासक' वाला गलत बयान प्रकाशित करने पर आउटलुक पत्रिका ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से माफी मांगी है। पत्रिका के वेब संस्करण में माफीनामा छापा गया है। पत्रिका ने गलत बयान छापने के लिए...
Admin Tue, 1 Dec 2015 12:26 PM
Share
'हिन्दू शासक' वाला गलत बयान प्रकाशित करने पर आउटलुक पत्रिका ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से माफी मांगी है। पत्रिका के वेब संस्करण में माफीनामा छापा गया है। पत्रिका ने गलत बयान छापने के लिए सांसद मोहम्मद सलीम से भी माफी मांगी है।
सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम ने सोमवार को लोकसभा में बहस के दौरान राजनाथ सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत पर कहा था कि देश को 800 साल बाद हिन्दू शासक मिला है। सलीम ने इस बयान के लिए आउटलुक का हवाला दिया था। इस पर लोकसभा में हंगामा मच गया और राजनाथ सिंह ने इससे साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि सलीम के इस आरोप से उनको ठेस पहुंची है। अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो ऐसे व्यक्ति को गृह मंत्री के पद पर नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह आरोप गलत पाया जाता है तो मोहम्मद सलीम को माफी मांगनी चाहिए।
इस पर एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में सलीम ने कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। वैसे भी उनका बयान लोकसभा के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।