फोटो गैलरी

Hindi Newsकिसी ने छुपा रखा है कालाधन तो इस ई-मेल पर दें सरकार को सूचना

किसी ने छुपा रखा है कालाधन तो इस ई-मेल पर दें सरकार को सूचना

कालाधन छुपाकर रखने वालों के लिए अब और मुश्किल दिन आ सकते हैं, क्योंकि सरकार ने एक ई-मेल आईडी जारी कर लोगों से सूचना देने की गुजारिश की है।  केंद्र सरकार के वित्तीय सचिव हसमुख आढिया ने गुरुवार...

किसी ने छुपा रखा है कालाधन तो इस ई-मेल पर दें सरकार को सूचना
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 16 Dec 2016 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कालाधन छुपाकर रखने वालों के लिए अब और मुश्किल दिन आ सकते हैं, क्योंकि सरकार ने एक ई-मेल आईडी जारी कर लोगों से सूचना देने की गुजारिश की है। 

केंद्र सरकार के वित्तीय सचिव हसमुख आढिया ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फेरेंस में लोगों से गुजारिश की अगर कोई कालेधन को सफेद करने में लगा है तो वे इस बारे में सरकार को blackmoneyinfo@incometax.gov.in सूचना दें।

उन्होंने कहा कोई ऐसा न सोचे कि सिर्फ बैंकों मे पैसा जमा कराने देने से ही उनका कालाधन सफेद हो जाएगा।

वित्त सचिव आढिया ने कहा कि कल से कालाधन की घोषण करने वाली नई नीति जारी हो जाएगी। इस नीति के तहत जिन लोगों के पास कालाधन है वह इसकी जानकारी आयकर विभाग को देकर इसमें से 50 फीसदी का टैक्स चुकाकर अपने धन को सफेद करा सकता है।

अघोषित संपत्ति की घोषणा अब लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत कर सकते हैं। इस योजना के तहत लोग अपने अघोषित संपत्ति से 50 फीसदी का टैक्स देकर अपने धन घोषित बना सकते हैं।

लोग इस योजना का लाभ 31 मार्च 2017 तक उठा सकते हैं।

पीएम मोदी ने नोटबंदी पर विपक्ष को घेरा, अपनाई ये चाणक्य नीति

ज़रूरी खबर! अब इन खातों से पैसे निकालने पर RBI ने लगाई रोक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें